पाकिस्तान के पेशावर में भीषण बम धमाका, 30 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) के कोचा रिसालदार इलाके (Kocha Risaldar Localities) में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित एक मस्जिद (Mosque) में भीषण बम धमाका (horrific bomb blast) हुआ है। इस हादसे में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि हमलावर ने जुमे की नमाज पढ़ने मस्जिद में जमा हुई भीड़ को निशाना बनाया। इस घटना में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घमाके के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को अपनी मोटरसाइकिलों और कार पर लादकर अस्पताल पहुंचाया है।

पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर सबूत जुटाना शुरू कर दिया है। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 10 घायलों की हालत गंभीर है। जिस समय हमला हुआ, उस दौरान मस्जिद की पहली और दूसरी मंजिल पर लोग बड़ी संख्या में नमाज अदा कर रहे थे।