दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद हरियाणा ने भी एनसीआर (NCR) के जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा (Haryana) सरकार ने गुरुग्राम (Gurugram) समेत दिल्ली से सटे चार जिलों के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। मास्क न लगाने वालों से सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगों पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले सोमवार की सुबह दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत सात जिलों में भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया था।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम के अलावा एनसीआर से लगते हरियाणा के चार जिलों फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के सोमवार को प्रदेश में मिले 238 मामलों में से 198 मामले गुरूग्राम के हैं और लगभग 22 मामले फरीदाबाद के हैं बाकी हरियाणा में आधे से ज्यादा जिलों में कोरोना के शुन्य मामले हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। दिल्ली में अभी तक मास्क अनिवार्य करने का फैसला नहीं हुआ है मगर बुधवार को डीडीएमए (DDMA) की बैठक में इसकी संभावना जताई जा रही है। डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को लेकर भी कोई फैसला किया जा सकता है।