एक तरफ देश में कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मास्क और सैनेटाइज़र को ज़रूरी सामानों की सूची से हटा दिया गया है। 1 जुलाई को सरकार ने ज़रूरी सामानों की नई सूची जारी की है (New list of essential items), जिसमें सैनेटाइजर और मास्क शामिल नहीं है (Mask and Sanitizer are not included)। ऑल इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (AiMeD) ने सरकार से 30 जून को ही कहा था कि अनलॉक शुरू होने के बाद लोग बाहर निकलने लगे हैं, ऐसे में मास्क और सैनेटाइजर की मांग बढ़ी है। AiMeD ने कन्ज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में 2-3 प्लाई वाले मास्क को अगले 6 महीने तक जरूरी सामान की सूची में ही रखना चाहिए। साथ ही सैनेटाइजर पर भी विचार करने की बात कही थी। लेकिन सरकार ने इस सलाह पर ध्यान नहीं दिया।