
मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर मणिपुर (Manipur) में जमकर हंगामा हुआ है। राज्य में हिंसा भड़की हुई है। जिसके चलते 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं। इसी बीच भारत की स्टार महिला बॉक्सर चैंपियन (boxer champion) मैरी कॉम (Mary Kom) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah) से भावुक अपील करते हुए कहा है कि ‘मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है। कृपया इसे बचाने के मदद करें।’ उन्होंने अपने ट्वीट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी ट्वीट किया था।
इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘मेरे माता-पिता भी सुरक्षित नहीं हैं और वो भी वहाँ से जाने की सोच रहे हैं, मैं केंद्र और राज्य सरकार से स्थिति को नियंत्रित करने की अपील करती हूं। मेरे माता-पिता को डर है कि कहीं उनका घर भी हमलावरों का शिकार ना बन जाए।’
गौरतलब है कि मैतेई समुदाय को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग के विरोध में एक छात्र संगठन ने ‘आदिवासी एकता मार्च’ निकाला था, जिसमें तोरबंग इलाके के पास आदिवासियों और गैर आदिवासियों के बीच विवाद हो गया, जिसने हिंसा का रूप धारण कर लिया है। जिसके बाद राज्य के आठ जिलों कर्फ्यू लगाने के साथ ही 5 दिनों तक मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।