मारुति ने पेश किया एस-क्रॉस का पेट्रोल संस्करण

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने एस-क्रॉस मॉडल (S-cross model) का पेट्रोल इंजन (Petrol engine) पेश किया है। एस-क्रॉस मॉडल इस वर्ष की शुरूआत तक डीजल इंजन में उपलब्ध था, जिसकी बिक्री बंद कर दी गई थी। कंपनी ने इसे अब 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प उपलब्ध हैं। एस क्रॉस पेट्रोल के मैनुअल संस्करण की एक्स शोरूम कीमत 8.39-11.15 लाख, जबकि 4-स्पीड ऑटोमेटिक संस्करण की कीमत 10.83-12.39 लाख रूपए है।