मारुति सुजुकी (maruti suzuki) की पॉपुलर कॉम्पैक्ट (Popular Compact) में से एक एसयूवी ब्रेजा का 2022 (2022 Maruti Suzuki BREZZA) को बीते गुरूवार (30 जून) को कंपनी ने पेश का दिया है। कंपनी ने इस कार को 7.99 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है। इस कार में नए फीचर्स के साथ-साथ एडवांस टेक्नोलॉजी भी शामिल किये गए हैं। ये फीचर्स इस कार को और भी स्मार्ट बनाते हैं। इस कार की सीढ़ी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुई 2022 Hyundai VENUE से होने वाली है। इस कार के लिए कंपनी के पास 2 दिनों में ही 45,000 बुकिंग आ चुकी हैं।