
कल 24 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की शादी है (Marriage of Actor Varun Dhawan)। वे अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं (with Natasha Dalal)। इस शादी से पहले कल रात वरुण धवन ने एक बैचलर्स पार्टी का आयोजन भी किया, जिसमें उनके स्कूल और कॉलेज के दोस्तों ने इस खुशी के मौके का आनंद लिया।
बता दें कि यह शादी मुंबई के मशहूर अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित ‘द मैन्शन हाउस’ लक्जरी रिसॉर्ट में होगी। कोरोना के नियमों के कारण समारोह में सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। शादी समारोह में शामिल होने से पहले सभी मेहमानों की कोरोना जांच भी की जा रही है। इसके लिए निजी डाक्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं।
वरुण के परिवार के लोग शादी के लिए कल ही ‘द मैन्शन हाउस’ पहुंच गए थे। वहीं वरुण भी आज यहां पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही शादी में होने वाली रस्में आज से शुरू हो जाएंगी।