दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने 31 जुलाई तक कोरोना के मामले 5.5 लाख से अधिक होने की चेतावनी जारी कर दी है (5.5 lac cases of Corona)। इसके बाद दिल्ली के बाजारों में लोग सहम गए हैं। व्यापारी संगठन अब बाजारों को फिर से बंद करने के बारे में सोच रहे हैं। कंफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने प्रमुख व्यापारी संगठनों के बीच एक सर्वे शुरू किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना टेस्टिंग और अस्पतालों में बेड न मिलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए व्यावसायिक संगठनों से दिल्ली के बाजारों को फिर से बंद करने पर राय जानने की कोशिश की जा रही है (Suggestions for again close of markets)।