मार्क जकरबर्ग 100 अरब डॉलर वाले कारोबारियों की सूची में

फेसबुक के संस्थापक (Founder of Facebook) 36 वर्षीय मार्क जकरबर्ग का नाम (Mark Zuckerbeg name in the list) अब 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले कारोबारियों की सूची में शामिल हो गया है (100 billion dollar networth businessmen)। उनका नाम पहली बार इस सूची में आया है। मोबाईल ऐप्प टिकटॉक पर कई देशों में बैन लगने के कारण शेयर बाजार में फेसबुक के शेयरों की कीमत उच्च स्तर पर पहुंच गई है। 100 अरब डॉलर के इस क्लब में दुनिया में अभी सिर्फ तीन लोग हैं – जेफ बेजोस, बिल गेट्स और मार्क जकरबर्ग। कोरोना काल में इन लोगों के धन में बढ़ोतरी हो गई है, क्योंकि दुनिया में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पहले की अपेक्षा और बढ़ गया है।