छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में आज नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है। इस धमाके में 11 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों में 10 डीआरजी (District Reserve Guard) के जवान और एक ड्राइवर है। धमाके के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया है। हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

दंतेवाड़ा के अरनपुर के पालनार मार्ग में नक्सलियों ने यह धमाका किया है। बताया जा रहा है कि आज दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की ख़बर मिली थी। इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे। सभी जवान सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल (CM Bhupendra Baghel) ने नक्सली हमले पर दुख जताया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करके मानेंगे। राज्य में नक्सलियों से खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है, जल्द ही खत्म होगी। इस हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर जानकारी ली है। उन्होंने सीएम बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।