पटौदी पैलेस में भी शूट हुए ‘तांडव’ के कई सीन, सुनील ग्रोवर ने बताया

मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन तथा अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil grover) आजकल ‘तांडव’ (Tandava) नाम की एक वेब सीरीज (Web series) कर रहे हैं। उन्होंने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘तांडव’ से जुड़ी कुछ बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस सीरीज़ के कई सीन पटौदी पैलेस में शूट हुए हैं। पटौदी पैलेस बहुत ही सुंदर जगह है और सर्दियों में यहां जरुर जाना चाहिए। वहां पर टाइगर पटौदी साहब की बहुत सी तस्वीरें हैं, जहां वे क्रिकेट खेलते थे। ‘तांडव’ अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित नौ-भाग की राजनीतिक सीरीज है, इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर दिखाई देंगे।