![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/11/3-5-696x497.jpg)
दिल्ली में प्रदूषण (delhi pollution) की वजह से दिल्लीवासियों (Delhiites) को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कई लोगों को तरह-तरह की बिमारियों से जूझना पड़ रहा है। पता चला है कि एम्स (AIIMS) की एक स्टडी में इलाज के लिए ओपीडी में आए 23 प्रतिशत लोगों में ड्राई आई की बीमारी पाई गई है। एम्स के आरपी सेंटर के चीफ डॉक्टर जी एस तितियाल ने कहा कि हमने ओपीडी में आए लगभग 25 हजार मरीजों की स्टडी की थी, इसमें से 23 पर्सेंट में ड्राई आई की समस्या पाई गई थी।
डॉक्टर तितियाल ने कहा कि अधिकांश मरीजों की संख्या 20 से 40 साल के बीच वालों की थी। ये वो लोग थे जो काम की वजह से घर से बाहर निकलते हैं। डॉक्टर ने कहा कि दिल्ली में अभी जितने लोग इस समय प्रदूषण की वजह से परेशान हैं या जिनके आंखें लाल हैं, आंखों से पानी आ रहे हैं, वो इलाज के लिए अस्पताल नहीं आते हैं। वो इन समस्याओं को अपने घर में ही मैनेज कर लेते हैं।