हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Former CM Manohar Lal Khattar) ने विधानसभा (Assembly) की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक दिन पहले (12 मार्च) ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि इस्तीफा देने से पहले तक खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा,’मुझे जो भी नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, मैं उसे और बेहतर ढंग से पूरा करूंगा।’ आपको बता दें कि खट्टर के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सांसद हैं।