
दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री (former deputy chief minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) की तबीयत बिगड़ गई है। आपको बता दें कि सीमा सिसोदियो को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि तबीयत बिगड़ने के कारण पिछले कुछ दिनों में सीमा सिसोदिया को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीब चार महीने से जेल में बंद हैं। कथित शराब घोटाले के मामले में 9 घंटे की लंबी पुछताछ के बाद केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उन्हें राहत नहीं मिली है।