मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच आप नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता फंसे हुए हैं। आज मनीष सिसोदिया के सीबीआई मामले की सुनवाई हुई लेकिन यहां भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।

दिल्ली शराब घोटाले मामले में फंसे आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को राउज ऐवन्यू कोर्ट ने झटका दिया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को झटका दिया है। कोर्ट ने सीबीआई मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए फिर से सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।