जेल में कटेगी मनीष सिसोदिया की होली

दिल्ली (Delhi) के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया की 3 दिन की और रिमांड मांगी है। सीबीआई के वकील ने तर्क दिया है कि सिसोदिया जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सिसोदिया के वकील ने रिमांड की डिमांड का विरोध किया है। सिसोदिया के वकील ने कहा है कि जांच में असहयोग रिमांड का आधार नहीं हो सकता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी है, इसके अलावा सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई 10 मार्च को होगी।