मनीष सिसोदिया ने चुनाव प्रचार के लिए मांगी जमानत

दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister and AAP leader Manish Sisodia) ने अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उन्होंने ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में अदालत से अंतरिम जमानत मांगी है। मनीष सिसोदिया की याचिका पर कोर्ट ने ईडी और सीबीआई (ED and CBI) से जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की है।

इससे पहले बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान ईडी ने जमानत याचिका का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आगे की कार्यवाही के लिए सोमवार 15 अप्रैल की तारीख तय की।