मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

आबकारी नीति मामले में दिल्‍ली (Delhi) के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री (former deputy chief minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मनीष सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी, जिसके बाद अदालत ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान सिसोदिया ने जेल में पढ़ने के लिए कुछ और किताबें पढ़ने की अर्जी दी, जिस पर कोर्ट ने कहा कि जो किताबें चाहिए वो उन्हें दी जाएँ। इससे पहले ईडी ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया था। ईडी की 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उन्‍हें कोर्ट में पेश किया गया था।