
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री (deputy chief minister) और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पहुँचे। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी। इसी के साथ कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। लेकिन घर पहुँचने के बाद भी सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल सके।
दरअसल, रविवार सुबह मनीष सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें तुरंत नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा। क्योंकि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ घर जाने की ही इजाजत दी है, इसलिए वह अस्पातल में भर्ती अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं कर पाए। सिसोदिया दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में अपने घर पर रहेंगे और उसके बाद वापस जेल चले जाएंगे।