
दिल्ली (Delhi) के कथित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम (Deputy CM) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गुरुवार को याचिका दायर कर जमानत न देने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौता दी है। 3 जुलाई को हाई कोर्ट ने यह कहते हुए सिसोदिया को जमानत नहीं दी कि आप राज्य में ताकतवर पद पर है। जेल से बाहर आने पर गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
ईडी मामले में हाई कोर्ट ने मंगलवार को ही सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं, इससे पहले मई में सीबीआई मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। निचली अदालत (राउज एवेन्यू) ने अप्रैल में याचिका खारिज की दी।