
दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को फिर राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की रिहाई पर फिर रोक लगा दी है। दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi liquor scam case) में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। हालांकि, इस दौरान कोर्ट ने मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़े सभी आरोपियों को बड़ा आदेश दिया।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया समेत आरोपियों को उन दस्तावेजों की सूची देने का निर्देश दिया, जिनकी जाँच अभी तक पूरी नहीं हुई है। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए उत्पाद शुल्क मामले में अंतरिम जमानत देने का भी अदालत से अनुरोध किया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है।