
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सोमवार को भी पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM) और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राहत नहीं दी। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) को 22 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह मनीष सिसोदिया ने अदालत (Delhi Court) से नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की थी।
जांच एजेंसी ने अदालत में सिसोदिया की पैरोल अर्जी का विरोध किया। इसके बाद अदालत ने सिसोदिया की कस्टडी बढ़ा दी। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को फरवरी 2023 में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं।