
मनीष पॉल एक जाने-माने कलाकार और टीवी होस्ट (Manish Paul renowned actor and TV Host) हैं। आजकल देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। मनीष ने इसी मुद्दे पर कार्तिक सिंह के साथ मिलकर एक लघु फिल्म (Manish and Kartik Singh made Short Film on Lockdown) बना डाली है, जिसका नाम है ‘वट इफ’ (What If)। यह फिल्म मात्र 7 मिनट 27 सेकंड की है। इस फिल्म के द्वारा मनीष ने देश के सभी लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करने के बारे में बताया है। ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) को यह फिल्म काफी पसंद आई है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस लघु फिल्म को शेयर किया है। अमिताभ ने लिखाहै,” मनीष पॉल ने वर्तमान की परिस्थितियों पर एक लघु फिल्म बनाई है। हर ड्रॉप मायने रखता है। हर प्रयास मायने रखता है।”