
मणिपुर (Manipur) कांग्रेस (Congress) में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविंदास कोंथौजाम (Govindas Konthoujam) ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक आज मणिपुर में कांग्रेस के 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। गोविंददास कोंथौजम बिष्णुपर विधानसभा क्षेत्र से लगातार छह बार विधायक रह चुके हैं और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। पिछले साल दिसंबर में उन्हें मणिुपर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। उनका इस तरह पार्टी से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अगले साल मणिपुर में विधानसभा चुनाव है।