दिल्ली में एक शख्स की चाकू गोदकर की हत्या

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के नांगलोई थाने (Nangloi Police Station) के सामने के पास एक शख्स की बेहरमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद यहाँ हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकार हत्या कर दी गई। मृतक का नाम साहिल मलिक है। बताया जा रहा है कि मृतक के भाई विशाल का नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station) के पास मिनी बस चालक से बाइक छूने पर मामूली सी बात पर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद विशाल ने फोन कर पूरी बात साहिल को बताई। सूचना पर साहिल नांगलोई पहुँचा तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।