
दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर इलाके (Modinagar locality) में होली का जश्न अचानक मातम में बदल गया, जब 30 वर्षीय युवक डीजे पर डांस करते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
गाजियाबाद के मोदीनगर की लक्ष्मी नगर फफराना बस्ती ग्रीनलैंड स्कूल के पास करीब 30 वर्षीय विनीत नाम का एक युवक, जोकि पेशे से फोटोग्राफर था। होली के दौरान कुछ युवकों ने अपने मोहल्ले में डीजे लगा रखा था और वह डीजे पर डांस कर रहे थे। डांस करते-करते अचानक युवक जमीन पर गिर पड़ा विनीत को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।