
संविधान निर्माता बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर (Babasaheb Bhim Rao Ambedkar) को लेकर आपत्तिजनक वीडियो (objectionable video) जारी करने वाले शख्स को तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हमारा प्रसाद (Hamara Prasad) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि हमारा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने बीआर अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो में प्रसाद साफ तौर पर कह रहे है कि मैं अंबेडकर को वैसे ही मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी को मारा था। वीडियो में प्रसाद बीआर अंबेडकर की लिखी किताब को हाथ में लिया हुए हैं। प्रसाद के इस वीडियो के बाद तेलंगाना में राजनीति गरमा गई है। बीएसपी ने तेलंगाना प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार प्रसाद के खिलाफ कई कार्रवाई की मांग की है।