
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सारी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा है कि वो इस बार नंदीग्राम (Nandigram) से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि नंदीग्राम सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। अधिकारी हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। आज ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस बार यहां से चुनाव लड़ूं। उन्होंने कहा कि इस बार भी बंगाल में टीएमसी की सरकार बनेगी और टीएमसी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। ममता ने कहा कि नंदीग्राम ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। उन्होंने 2016 में नंदीग्राम से ही अपनी चुनावी यात्रा शुरू की थी, इसलिए उन्हें लगता है कि नंदीग्राम उनके लिए भाग्यशाली है, इसलिए वे नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ना चाहती हैं।