
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) से जुड़े मामलों के कुछ दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फाइलों से गायब हो गए हैं। लिहाजा शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई 20 अगस्त के लिए स्थगित कर दी है। जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ 14 जुलाई 2017 के उस फैसले के खिलाफ माल्या की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें माल्या को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया था।