
देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल (political party) कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) का ऐलान हो गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले। जबकि शशि थरूर (Shashi Tharoor) को करीब 1072 वोट मिले और 416 वोट खारिज कर दिए गए। खड़गे को थरूर से 8 गुना ज्यादा वोट मिले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी में कांग्रेस मुख्यालय में ढोल बजाए जा रहे हैं। दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर से लोग जश्न मनाते देखे गए।
इस पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज शुरू हो गया है।’