
पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आतंकवादियों ने पंजाब के नौ लोगों को नोश्की जिले में बस से उतरवाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सभी 9 लोगों के शव पहाड़ी इलाके में एक पुल के पास गोलियों से छलनी मिले। इस बीच, एक अलग वाहन पर हुए एक अन्य हमले में दो लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने 11 लोगों की हत्या कर दी।