
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में पुलिसकर्मी से बंदूक छीनकर फायरिंग करने वाला आतंकी मोहम्मद अमीन आज मार गया है। वह पाक प्रशिक्षित आतंकवादी था। पुलिस ने कई बार आरोपी से आत्मसमर्पण (Surrender) करने की पेशकश की, मगर वह नहीं माना। जिसके बाद उसे एनकाउंटर में मार गिराया गया। एक अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने की अपील के लिए आरोपी के परिजनों को भी बुलाया गया, हालांकि उसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस हिरासत में सुरक्षा बलों पर गोली चलाई थी। दोनों तरफ से गोलीबारी कई घंटों तक जारी रही। आरोपी से कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, मगर उसने आत्मसमर्पण करने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद वह मुठभेड़ में मारा गया।