उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर (muzaffarnagar) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार (Haridwar) जा रही एक वैगनआर कार रोडवेज बस से टकरा गई। इस हादसे (Muzaffarnagar accident) में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। मृतकों में एक यूपी पुलिस का सिपाही है, बाकी मेरठ में रक्षा संपदा कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर बताए जा रहे हैं। घायल शख्‍स को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है।

आपको बता दें यह हादसा सोमवार सुबह 9 बजे मंसूरपुर थाने के नेशनल हाइवे 58 के देवराणा होटल के सामने हुआ। कहा जा रहा है कि एक सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में वैगनआर कार पलटकर दूसरी ओर से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई। टक्कर लगते ही वैगनआर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि रोड़वेज में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।