झारखंड के धनबाद जिले के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 की मौत

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहाँ के बैंकमोड़ के हाजरा अस्पताल (Fire In Hazra Hospital) में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो डॉक्टर समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में डॉ. विकास हाजरा (Vikas Hazra) और डॉ. प्रेमा हाजरा (Prema Hazra) भी शामिल हैं। ये दोनों पति-पत्नी थे। कहा जा रहा है कि सभी लोगों की मौत आग में झुलसने और धुएं में दम घुटने से हुई है। अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

इस  रेस्क्यू ऑपरेशन में दौरान मरीज समेत 9 लोगों को बचा लिया गया। शॉर्ट सर्किट से अस्पताल में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में फायर फाइटिंग के भी इंतजाम नदारद थे और सुरक्षा में भी घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना रात करीब 2 बजे के हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में कोहराम मच गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।