हैदराबाद के सिकंदराबाद में लगी भीषण आग, 6 की मौत

हैदराबाद (Hyderabad) के सिकंदराबाद (Secunderabad) में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक परिसर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने बताया कि ‘स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स’ की पांचवीं मंजिल पर दमकल कर्मियों ने छह लोगों को बेहोश पाया, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही इन छह लोगों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, मौत की असली वजह जाँच के बाद ही पता चल पाएगी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 12 लोगों को ‘हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म’ का इस्तेमाल कर इमारत से बाहर निकाला गया और दम घुटने के कारण बेहोश हुए छह लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पीड़ित तेलंगाना के वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम जिलों के रहने वाले थे।