ग्रेटर नोएडा में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आज सुबह गद्दा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के साइट बी में हुई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी गई। मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग की एक दर्जन गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार 9 फरवरी की सुबह 3:30 बजे सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र के बी-15, साइट बी स्थित एमएच पोली मार्स कंपनी (गद्दा/फोम) में आग लगी गई। फैक्ट्री में आग लगने से चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।