महाराष्ट्र के पुणे जिले में टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा

महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune Maharashtra) में एक शौचालय का टैंक साफ करते समय 4 लोग एक के बाद एक टैंक में गिर गए। टैंक में गंदगी और गैस के बीच उनका दम घुट गया। इससे चारों की मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने सभी शव टैंक से निकाले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी है।

यह घटना पुणे जिले (Pune Maharashtra) के लोणी कालभोर इलाके में हुई है। यहाँ एक शौचालय के टैंक (Toilet Tank) की सफाई के दौरान चार लोग उसमें गिर गए। इसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक ग्राम पंचायत सदस्य सहित चार कर्मचारियों की मौत हो गई है। एक युवक पहले गिर गया था, उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक टैंक में गिरते चले गए।