
मोहाली (Mohali) की चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) में वीडियो लीक का एक मामला सामने आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी को रविवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (capital shimla) से गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पंजाब के मोहाली जिले में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में शनिवार रात से छात्रों का कड़ा विरोध हो रहा है, जब यह बताया गया था कि एक छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल के कई लोगों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन लीक कर दिए हैं।
छात्रा, जिसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था, ने कथित तौर पर शिमला में अपने पुरुष मित्र को कुछ नग्न तस्वीरें और वीडियो भेजे थे और ये लीक हो गए थे। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर आरएस. बावा ने एक बयान में कहा, “अन्य छात्राओं द्वारा शूट किए गए आपत्तिजनक वीडियो की सभी अफवाहें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं।”