माही विज दोबारा बनना चाहती हैं माँ

टीवी (TV) की मशहूर जोड़ियों में से एक माही विज और जय भानुशाली (Mahi Vij and Jai Bhanushali) अगस्त 2019 में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने थे। उन्होंने दो और बच्चे गोद लिए हुए हैं। लेकिन माही विज अपने इस परिवार को और बढ़ाना चाहती हैं। वह दोबारा माँ बनना चाहती हैं। पर शायद उनके पति जय भानुशाली ऐसा नहीं चाहते। अब इस मामले में माही ने अपने प्रशंसकों की मदद मांगी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं, “दोस्तों जय के अकाउंट पर जाओ और कमेंट्स सेक्शन में लिखो कि मुझे (माही विज) को दूसरा बेबी चाहिए। वह दूसरे बेबी के लिए मना कर रहे हैं। मैं लॉकडाउन में बोर हो गई हूँ। मुझे दूसरा बच्चा चाहिए। तारा बड़ी हो गई है और अब वह मेरी बात नहीं सुनती।”