आज महावीर जयंती

महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल महावीर जयंती 04 अप्रैल को है। जैन धर्म (Jainism) के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म बिहार के कुंडाग्राम (Kundagram of Bihar) में हुआ था। भगवान महावीर (Lord Mahavir) के बचपन का नाम वर्धमान था। कहा जाता है कि 30 वर्ष की आयु में उन्होंने राजमहलों के सुखों को त्याग दिया और सत्य की खोज में जंगलों की ओर चले गए। घने जंगलों में रहते हुए इन्होंने बारह वर्षों तक घोर तपस्या की, जिसके बाद उन्होंने ऋजुबालुका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे उन्हें कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। भगवान महावीर ने समाज के सुधार और लोगों के कल्याण के लिए उपदेश दिए।