
आज ही के दिन यानि 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए मुंबई से भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) शुरू किया था। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित हुआ था। आंदोलन के लिए महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया। इससे पहले अप्रैल 1942 में क्रिप्स मिशन शुरू किया गया था जो असफल रहा। 9 अगस्त को सभी बड़े नेता गिरफ्तार कर लिए गए। 1942 के अंत तक करीब 60 हजार लोगों को जेल भेजा गया और कई लोगों की मौत हुई। अगस्त 1942 से दिसंबर 1942 तक प्रदर्शनकारियों पर 538 राउंड गोलियां चलाई गईं।