
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ लोनावाला ओवरब्रिज पर हादसे (Road Accident) के बाद एक तेल टैंकर में आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा कि एक्सप्रेसवे के केवल एक हिस्से का उपयोग किए जाने के कारण यातायात बाधित हुआ। पुणे से मुंबई जा रहे केमिकल से भरे एक टैंकर में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आग लगने से कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर आ रही हैं।
आग इतनी भीषण थी कि पूरा टैंकर जलकर राख हो गया। इसके साथ ही जल रहे टैंकर का कुछ हिस्सा पुल से गिर गया. जिसमें बच्चों के साथ बाइक से जा रही एक महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि भीषण हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।