महाराष्ट्र एसएससी 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी किए गए हैं। इस साल महाराष्ट्र एसएससी (Maharashtra SSC) 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 93.83 प्रतिशत का उत्तीर्ण प्रतिशत देखा गया। एसएससी की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2023 तक चली थी। परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

छात्रों को महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 की जाँच करने के लिए रेल नंबर और माँ का नाम दर्ज करना होगा। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की थी। लगभग 15 लाख छात्र एसएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जबकि 14 लाख छात्रों ने एसएससी बोर्ड की परीक्षा दी थी। इनमें से 93.83 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।