
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल के 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन घोटाले को लेकर की गई है। भुजबल के खिलाफ ये ईडी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई है।दिल्ली में महाराष्ट्र सदन को बनाने में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल पर करप्शन का आरोप हैं।
पिछले साल जून महीने में महाराष्ट्र एसीबी ने भुजबल पर एफआईआर दर्ज की। ईडी भी घोटाले की जांच में शामिल है।इस घोटालों में करीब 900 से 1100 करोड़ तक के करप्शन की बात कही जा रही है।कुछ दिन पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने ईडी से इस मामले में 4 हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।
हाईकोर्ट ने कहा है कि घोटाले के संदिग्ध आरोपियों पर कार्रवाई के लिए ईडी के पास पूरे अधिकार हैं। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से दायर याचिका में भुजबल पर 9 आरोप लगाए हैं।पिछली सरकार के समय सिंचाई घोटाले को लेकर भी भुजबल पर करप्शन का आरोप लगा है।