महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक (Maharashtra’s Minorities) कार्य मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को बुधवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (gangster dawood ibrahim) और उसके सहयोगियों से जुड़े धन शोधन (money laundering) मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के दफ्तर में कल सुबह आठ बजे से करीब पांच घंटे तक पूछताछ किये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया।

आपको बता दें कि ईडी ने हाल ही में इस मामले में जाँच के तहत कई जगह छापे मारे थे और दाऊद के भाई इकबाल कास्कर को गिरफ्तार भी किया था। जानकारी के मुताबिक ईडी को कई हवाला लेनदेन के कई मामलों के बारे में पता चला था जिनका संबंध दाऊद, इकबाल मिर्ची, छोटा शकील, जावेद चिकना जैसे गैंगस्टरों से पाया गया था।