महाराष्ट्र सरकार करेगी सचिन, विराट, कुंबले सहित अन्य हस्तियों के ट्वीट की जांच

किसान आंदोलन के समर्थन में बीते दिनों पॉप स्टार गायिका रिहाना (Pop star singer Rihanna) के ट्वीट करने के विरोध में बॉलीवुड तथा खेल से जुड़ीं विभिन्न हस्तियों द्वारा ट्वीट् किए जाने के मामले में महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने एक बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने इन हस्तियों द्वारा ट्वीट् किए जाने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। पिछले दिनों विदेश मंत्रालय द्वारा प्रतिक्रिया दिए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, लता मंगेशकर, (Akshay Kumar, Ajay Devgan, Lata Mangeshkar) तथा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई हस्तियों ने ट्वीट् किए थे। इनमें उन्होंने इंडिया टुगेदर और इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगैंडा के हैशटैग भी लगाए थे। बता दें कि सचिन और लता मंगेशकर को ‘भारत रत्न’ के सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है।

महाराष्ट्र सरकार ने इन ट्वीट् के खिलाफ इंटेलिजेंस विभाग को जांच करने के लिए कहा है। इसकी शिकायत कांग्रेस ने की थी और आरोप लगाया था कि ज्यादातर ट्वीट् एक ही तरह के हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कांग्रेस को यह आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र पुलिस का इंटेलिजेंस विभाग भारतीय हस्तियों के ट्वीट् की जांच करेगा और पता करेगा कि क्या इस तरह के ट्वीट् के लिए बीजेपी ने कोई दबाव डाला था।