महाराष्ट्र सरकार ने 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं टालने का लिया फैसला

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसके देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने इस महीने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला किया है। राज्य में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं कक्षा की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली थी।

राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र में कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर हमने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है। मौजूदा हालात परीक्षा आयोजित करने के अनुकूल नहीं हैं। आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।