महाराणा प्रताप का जन्मदिन आज

महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का जन्म, आज ही के दिन 9 मई, 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ (Kumbhalgarh) में हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह (Maharana Udai Singh) और माता का जयवंती (Jaiwanti) था। उनके बचपन का नाम कीका था। 1572 में गोगुंदा में उनका राज्याभिषेक हुआ। हल्दी घाटी के युद्ध में 80,000 मुगल सैनिकों का सामना, महाराणा प्रताप के करीब 20,000 योद्धाओं ने किया था। उन्होंने छापामार युद्ध की प्रणाली अपनाई। 1582 में दिवेर के युद्ध के बाद प्रताप ने अपने खोए हुए राज्य के एक बड़े हिस्से को फिर से जीत लिया था। 19 जनवरी 1597 को चांवड में उनका निधन हो गया।