
महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) को, आज सीने में दर्द (Chest pain) और सांस फूलने की शिकायत के बाद, लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी उम्र 82 वर्ष है। महंत नृत्य गोपाल दास श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। उन्हीं की देखरेख में अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
आपकों बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे हैं। पिछले वर्ष 9 नवंबर को अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय पर उन्होंने खुशी जाहिर की थी और कहा था कि अब अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना जल्द साकार होगा। वहीं इसी साल 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया था, जिसके बाद से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।