
किसान आंदोलन (Farmers movement) पर आज हरियाणा में किसानों की महापंचायत होने जा रही है (Mahapanchayat in Haryana)। इसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी हिस्सा लेने जा रहे हैं (Rakesh Tikat will attend)। यह महापंचायत हरियाणा के जींद में हो रही है। इसके लिए कंडेला और खटकड़ इलाकों के पास किसानों के दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं।
अब एक बार फिर से किसान एकजुट होने लगे हैं। खाप पंचायतों तथा जाट समुदाय ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की तीनों सीमाओं पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगा कर उसमें कटीली तारें लगा दी हैं। साथ ही सड़कों पर नुकीली कीलें गाड़ दी गई हैं। कई जगह तो पक्की कंक्रीट की दीवारें तक बना दी गई हैं। ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि कोई भी इन रास्तों को पार नहीं कर सकता।
वहीं दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच को लेकर कई याचिकाएं सर्वोच्च अदालत में दाखिल की गई थीं, जिन पर आज चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी।